Crossbeats Ignite S3 स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्ट वॉच 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे लीडिंग हेल्थ फीचर के साथ आता है। लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Crossbeats का यह स्मार्ट वॉच 6 कलर ऑप्शन- Carbon Black, Ice Silver, Sea Green, Sporty Green, Sporty Red और Sporty Grey में आता है।