comparemela.com


gujarat high court live streaming
file
गुजरात हाईकोर्ट में अब किसी भी मामले की सुवनाई की लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी. इस लाइव कार्यवाही को कोई भी देख सकता है इसे यूट्यूब पर भी देखा जा सकेगा. गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद यह इतिहास में दर्ज हो गया है. यह देश का पहला कोर्ट है जिसने कार्यवाही को लाइव स्ट्रीमिंग करने की इजाजत दे दी है.
गुजरात हाईकोर्ट ने इसे लेकर लंबा ट्रायल किया है देश में पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग 26 अक्टूबर 2020 को शुरू की गयी थी. इसे लेकर एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है जहां आप कार्यवाही को लाइव देख सकेंगे. अबतक किये गये लाइव को 41 लाख बार देखा जा चुका है. 65 हजार लोगों ने इसे सब्सक्राइब किया है. 17 जुलाई को ऑनलाइन समारोह में इसकी आधिकारिक शुरुआत की जायेगी. इस समारोह में भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

Related Keywords

,Youtube ,Gujarat High Courta It ,Gujarat High Court ,Official Youtube ,Main Guest ,வலைஒளி ,குஜராத் உயர் நீதிமன்றம் ,அதிகாரி வலைஒளி ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.