दस राज्यों का कोरोना आर वैल्यू बढ़कर एक से ज्यादा हो गया है. इसको लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है. | नयी दिल्ली : कोरोनावायरस संक्रमण के नये मामले एक बार फिर चिंता का कारण बनकर उभरा है. पिछले कुछ दिन 40 हजार से ज्यादा दैनिक मामलों के बाद आज नये मामले 40 हजार से कम आये हैं. केंद्र सरकार ने 10 राज्यों के नाम बताये हैं जहां कोरोना के दैनिक मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. डेल्टा वेरिएंट के कारण इन दस राज्यों का 'R' वैल्यू 1 के पार चला गया है.