comparemela.com


Coronavirus in up
pti
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना कंट्रोल की रणनीति देश में सबसे ज्यादा मुफीद
कोरोना कंट्रोल का यूपी मॉडल दूसरे राज्यों के लिए नजीर
उत्तर प्रदेश में रोजाना घट रहे नए केस, बढ़ रहा निशुल्क टीकाकरण
Coronavirus in UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना कंट्रोल की रणनीति देश में सबसे ज्यादा मुफीद साबित हो रही है. प्रदेश में नए केसों में कमी के कारण देश में कुल सक्रिय केसों में उत्तर प्रदेश 14वें नंबर पर है. अब भी देश में सबसे ज्यादा सक्रिय केस कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात में हैं. जबकि कुल 8986 सक्रिय केसों के साथ प्रदेश 14वें स्थान पर है.
सीएम योगी की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने न्यूनतम स्तर पर है. 25 करोड़ की आबादी होने के बावजूद प्रदेश में कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे में पांच सौ के नीचे आ गया है और 2,89,943 नमूनों की जांच में सिर्फ 468 नए केस आए हैं, जबकि 1221 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. हालांकि दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण अभी भी थमा नहीं है और पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 15,108, केरल में 13,832, महाराष्ट्र में 10,697, कर्नाटक में 9,785 और आंध्र प्रदेश में 6,952 नए केस आए हैं.
सबसे कम केसों के सक्रिय अनुपात में दूसरे पायदान पर
सीएम योगी के प्रयासों से लगातार कम होते केसों के कारण सबसे कम केसों के सक्रिय अनुपात में देश में प्रदेश दूसरे नंबर पर है और रिकवरी रेट 98.2 फीसदी है. उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा 5,33,45,463 टेस्ट किए हैं, इसमें भी करीब आधी जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से हुई है.
62 सौ से ज्यादा केंद्रों पर हो रहा निशुल्क टीकाकरण
प्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार कमी आ रही है. वहीं, निशुल्क टीकाकरण अभियान जोरों पर है. 62 सौ से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है. एक दिन में कल लोगों को 4,58,810 डोज टीके की दी गई है. अब तक कुल 2,29,35,815 डोज टीके की दी गई है. पहली डोज 1,91,41,183 और दूसरी डोज 37,94,632 टीके की दी गई है.

Related Keywords

Uttar Pradesh ,India ,Karnataka ,Kerala ,Tamil Nadu , ,Andhra Pradesh ,Coronavirus In Up ,म ख यम त र य ग आद यन थ ,क र न ट ल रणन त ,Coronavirus In Uttar Pradesh ,Less New Case Then Other State ,Good News Covid 19 ,Covid 19 ,Cm Yogi State News ,Up News ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,கர்நாடகா ,கேரள ,தமிழ் நாடு ,ஆந்திரா பிரதேஷ் ,மேலே செய்தி ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.