comparemela.com


नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है, किन्तु तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है, जिसके लिए सरकार पहले से ही तैयार रहना चाहती है। इन तैयारियों में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन मुहैया कराना भी शामिल है। बच्चों के लिए टीका आने की उम्मीद में हम आगे बढ़ रहे हैं। अगले सप्ताह 2 से 6 साल की आयु के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का दूसरा ट्रायल आरंभ होगा। 
सूत्रों के अनुसार, 2 से 6 साल की आयु के बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और अब दूसरी डोज के ट्रायल की तैयारी है। इससे पहले 6 से 12 साल के उम्र के बच्चों का परिक्षण भी हो चुका है। इन परीक्षण का केंद्र AIIMS है, यहां पर 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए वैक्सीन का परीक्षण हुआ है। यहां पर 6 से 12 साल के बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ पहले ही दी जा चुकी है। कुछ दिनों पहले AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि सितंबर माह में बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है। बता दें कि बच्चों के ये ट्रायल तीन चरण में किए जा रहे हैं, जिनमें 12 से 18 वर्ष, 6 से 12 वर्ष और 2 से 6 वर्ष की आयु के बच्चे शामिल हैं।
हाल ही में केंद्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि 18 साल से कम आयु के बच्चों पर किया जा क्लिनिकल ट्रायल जल्द ही पूरा होने वाला है। बता दें कि कई विशेषज्ञ कह चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से सबसे अधिक नुकसान बच्चों को ही होगा। इसी वजह से सरकार ने बच्चों के वैक्सीन को लेकर तैयारी तेज कर दी है।

Related Keywords

Delhi ,India ,New Delhi ,Randeep Guleria ,Centera Delhi High Court , ,India Biotech ,Trial Start ,Director Randeep Guleria ,Delhi High Court ,Clinical Trial ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,புதியது டெல்ஹி ,ரந்தீப் குலேரியா ,இந்தியா பயோடெக் ,சோதனை தொடங்கு ,இயக்குனர் ரந்தீப் குலேரியா ,டெல்ஹி உயர் நீதிமன்றம் ,மருத்துவ சோதனை ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.