comparemela.com


क्या वैक्सीन की वजह से ही यह बीमारियों लोगों में आयी या इसकी कोई और वजह भी हो सकती है इसे लेकर रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (सीडीसी) जांच कर रहा है. आंकड़ा टीका सुरक्षा को लेकर हुई एक बैठक में सामने आया है.
शोधकर्ताओं ने इस आंकड़े पर गहरी चिंता जाहिर की है. इस टीके में आये आंकड़े में जो बात सामने आ रही है उसमें यह बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा दिक्कत 12 से 24 साल के लोगों के साथ है. देश में केवल नौ फीसदी ही इस आयुवर्ग को लगे हैं फिर भी यह आंकड़ों में ज्यादा हैं.
इस पूरे मामले को लेकर अब 18 जून को बैठक होनी है जिसमें आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा होगी. संभव है कि इस बैठक के बाद कई और फैक्ट्स भी सामने आये. इसमें शामिल होने वाले सदस्य टीकों से पैदा हुई पेचीदगियों, मायोकार्डाइटिस और पैरिकार्डाइटिस की वजहों का पता लगाने की कोशिश करेंगे.
मायोकार्डाइटिस की वजह से ह्रदय की मांसपेशियों में तो पैरिकार्डाइटिस में ह्रदय के आसपास स्थित झिल्लियों में सूजन होने लगती है. इससे बीमारी की खतरा बढ़ता है . वैक्सीन की पहली खुराक के बाद 216 लोगों में और 573 लोगों को दूसरी खुराक के बाद मायोकार्डाइटिस या पैरिकार्डाइटिस का सामना करना पड़ा.

Related Keywords

,Corona Vaccine Side Effects ,Corona Vaccine And Heart ,Corona Vaccine And Heart Problem ,Heart Problem After Vaccine ,Heart Problem And Coronavirus ,Heart Condition Coronavirus Vaccine National News ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.