corona cases in india covid19 second wave corona cases in kerala northeast state
Coronavirus India : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कमजोर पड़ रहा केरल? जानें क्या है बाकी राज्यों का हाल
Edited by
अनिल कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 29, 2021, 11:19 AM
Subscribe
देश में कोरोना की दूसरी लहर कम पड़ने के बीच केरल, महाराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर के राज्य लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। देश के कुल मामलों में से केरल में अकेले 50 फीसदी केस आ रहे हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि कुल मामले में से 80% केस केरल, महाराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर के राज्यों से ही हैं।
कोरोना: 24 घंटे में फिर बड़ा उछाल, अकेले इस राज्य में 50% केस
Subscribe
हाइलाइट्स
केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, त्रिशूर समेत 5 जिलों में संक्रमण बढ़ा
महाराष्ट्र में मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर में भी बढ़ रहे कोरोना मामले
आंध्र प्रदेश में भी 24 घंटे में कोरोना के 2000 से अधिक मामले सामने आए
नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,28,114 हो गई। लगतार दूसरे दिन एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासबात है देश में आ रहे कुल मामलों में से करीब 50 फीसदी मामले सिर्फ केरल से हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल ने राज्य में दो दिन 31 जुलाई से 1 अगस्त तक का पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोना से लड़ाई में केरल कमजोर साबित हो रहा है?
करीब 80% केस केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के राज्यों से
हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि देश में कुल कोरोना के मामलों में से करीब 80% केस केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के राज्यों से संबंधित हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, रोजाना 4 लाख मामलों से घटकर 2 लाख तक पहुंचने में 26 दिनों का वक्त लगा था। 2 लाख केस से 1 लाख तक आने में 11 दिन का वक्त लगा। रोज 1 लाख से रोज 50 हजार केस तक आने में 20 दिन लगे, लेकिन अब पिछले 31 दिनों से नए केस 30 से 40 हजार के बीच आ रहे हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक बुधवार को आए आंकड़ों में 80 फीसदी मामले केरल, महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से हैं।
केरल : पिछले 50 दिन में अब तक के सबसे अधिक केस
केरल में मंगलवार को पिछले 50 दिनों में अब तक के सबसे ज्यादा 22,129 केस सामने आए थे। बीते एक हफ्ते के मामले देखें तो राज्य में औसतम 10,000 मामले रोज आए। आंकड़े इससे नीचे नहीं गिरे हैं। लेकिन पिछले सात दिनों में औसत 20-27 जून को लगभग 11,300 से बढ़कर 16,700 से अधिक हो गया है। केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में अपनी टीम भेजने का फैसला किया है। राज्य के पांच जिलों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम से सामने आए हैं।
कोरोना: ये दो राज्य बने 'पहेली', आखिर घट क्यों नहीं रहे केस?
महाराष्ट्र : मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर अधिक प्रभावित
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 6,857 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,82,914 हो गयी जबकि इस दौरान 286 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,32,145 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में मुंबई के अलावा ठाणे और पालघर से भी कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले सामने आए। यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है। पालघर जिले में, कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,29,488 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3,190 हो गई है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में बढ़ रहे केस
नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,586 पहुंच गई। इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 552 पहुंच गयी। राजधानी कोहिमा जिले में सबसे अधिक 37 नये मरीज मिले, इसके बाद दीमापुर में 30 और मोकुकचुंग में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आए। अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 443 नए मामले सामने आए। वहीं, सिक्किम में बुधवार को 240 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना वैक्सीन पर्याप्त नहीं? गुलेरिया ने बताई बूस्टर शॉट की जरूरत
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2,010 नये मामले
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 2,010 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,59,942 हो गयी। वहीं, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,312 पर पहुंच गई। राज्य में पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, चित्तूर, प्रकाशम, नेल्लोर, गुंटूर, कडप्पा, विशाखापट्टनम सबसे अधिक कोरोना प्रभावित जिले हैं। संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 386 नये मरीज मिले।
तीसरी लहर पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी, सबकुछ खोल देना ठीक नहीं
कर्नाटक : 1531 नए केस, करीब 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,531 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,99,195 हो गई। वहीं, इस दौरान 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,456 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण की दर 1.03 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत हो गयी है। कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें