conversion racket network spread to egypt and middle east claims up ats
Religious Conversion Racket: इजिप्ट-मिडिल ईस्ट तक फैला है धर्मांतरण रैकेट का जाल! यूपी ATS का कस रहा शिकंजा
Edited by
सुधाकर सिंह | नवभारत टाइम्स | Updated: 18 Jul 2021, 10:08:00 AM
Subscribe
Conversion Racket यूपी एटीएस का दावा है कि उमर गौतम के महाराष्ट्र नेटवर्क की सबसे अहम कड़ी प्रकाश कांवरे उर्फ एडम है। 30 साल का एडम ग्रैजुएट है और उसकी पत्नी माई हसन अली इजिप्ट की रहने वाली है।
इस्लाम में धर्मांतरण, कई विदेश यात्राएं...ATS को मिला मौलाना उमर गौतम का पुराना वीडियो
Subscribe
हाइलाइट्स
धर्मांतरण रैकेट के सिलसिले में नागपुर से तीन आरोपी गिरफ्तार
इजिप्ट और मिडिल ईस्ट के देशों तक फैला है नेटवर्क का जाल
यूपी एटीएस का खुलासा- प्रकाश कांवरे उर्फ एडम अहम कड़ी
बीज व्यापारी और हिजामा थेरेपी डॉक्टर को भी किया अरेस्ट
लखनऊ
धर्मांतरण रैकेट का जाल इजिप्ट समेत मिडिल ईस्ट के कई देशों तक फैला है। यूपी एटीएस ने यह दावा किया है। अवैध धर्मांतरण के मामले में तीन और आरोपियों की नागपुर से गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है। इससे पहले एटीएस इस मामले में मुख्य आरोपी उमर गौतम समेत छह और लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एटीएस का दावा है कि नागपुर से गिरफ्तार तीनों आरोपी उमर गौतम के अवैध धर्मांतरण की अहम कड़ियां हैं। इनके जरिए महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों में अवैध धर्मांतरण कराया जा रहा था।
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि नागपुर से जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी शिनाख्त प्रकाश कांवरे उर्फ एडम, कौसर आलम और डॉ अर्सलान उर्फ भूप्रिय बन्दो के रूप में हुई है। इसमें कौसर आलम झारखंड के झरिया (धनबाद) का रहने वाला है, जबकि एडम नागपुर का है। वहीं भूप्रिय बंदो मूलरूप से गढचिरौली का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में वह नागपुर में ही रह रहा था। एडीजी एलओ ने बताया कि इन तीनों को 16 जुलाई की रात गिरफ्तार किया गया है। वहां से सड़क मार्ग से लखनऊ लाया जा रहा है। 17 जुलाई की मध्य रात्रि तक इनके लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है।
धर्मांतरण रैकेट के बीच उमर गौतम पर एक और दावा
एडम अहम कड़ी, पत्नी इजिप्ट की
एडीजी के मुताबिक उमर गौतम के महाराष्ट्र नेटवर्क की सबसे अहम कड़ी प्रकाश कांवरे उर्फ एडम है। 30 वर्षीय एडम ग्रेजुएट है और उसकी पत्नी माई हसन अली इजिप्ट की रहने वाली है। यही महाराष्ट्र में धर्मांतरण की गतिविधियों को संचालित कर रहा था। एडीजी के मुताबिक एडम उमर गौतम के नेटवर्क के कौसर, डॉ अर्सलान, विजयवर्गीय, डॉ फराज समेत अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों से जुड़ा हुआ है। एडीजी ने बताया कि एडम का इजिप्ट के अलावा मध्य एशिया के कई मुस्लिम बहुल देशों में तगड़ा नेटवर्क है, जिनसे संपर्क के जरिए ही वह इस्लामिक प्रोपेगेंडा बढ़ा रहा है।
यूपी में धर्मांतरण के घिनौने धंधे का भंडाफोड़, महंत नरेंद्र गिरि बोले- मृत्युदंड मिले
कौसर- बीज का व्यापारी
गिरफ्तार दूसरा आरोपी 51 वर्षीय कौसर आलम का बीज का व्यापार है। उसका कारोबार कई राज्यों में फैला हुआ है। उमर और कौसर पुराने परिचित हैं। एटीएस के मुताबिक कौसर व्यापार की आड़ में महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में धर्मांतरण को प्रोत्साहन देने का काम करता है। यह उमर के अलावा एडम, अर्सलान और नेटवर्क के अन्य लोगों से जुड़ा हुआ है। एटीएस के मुताबिक उमर गौतम द्वारा एनसीआर में आयोजित किए जाने वाले रिवर्ट गेट टुगेदर के वार्षिक कार्यक्रमों में एडम और अर्सलान के साथ 2018 से हिस्सा ले रहा है।
नौकरी, शादी...और इन दो मौलानाओं ने कराया 1000 लोगों का धर्मांतरण
डॉ अर्सलान- हिजामा थेरेपी
तीसरा आरोपी डॉ. अर्सलान उर्फ भूप्रिय बन्दो मूल रूप से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के चामोसी का रहने वाला है। यह कई वर्षो से हिजामा थेरेपी से जुडा है। इसका सम्बन्ध विपुल विजय वर्गीय, एडम और नेटवर्क के अन्य सदस्यों से है। अर्सलान उमर औक उसके महाराष्ट्र नेटवर्क के फंडिंग से जुड़े कामों को देखता है। एटीएस इससे पहले इस मामले में उमर गौतम, मुफ्ती जहांगीर आलम, सलाउद्दीन,इरफान शेख, राहुल भोला, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसी सिलसिले में ये तीनों गिरफ्तारियां हुई हैं।
धर्मांतरण रैकेट केस में अब तक 9 गिरफ्तारNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें