देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस की जुझारू नेत्री और राज्य की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश बीते दिन दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने गई थी और दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई।