Tahir Ansari of Hazaribagh claims after taking vaccine spoons and coins started sticking on the body | Jharkhand News (कटकमसांडी, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा रोड अलगडीहा स्थित ताहिर अंसारी के शरीर में सिक्के एवं चम्मच सटने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. ताहिर अंसारी के शरीर में रविवार को 10 बजे दिन में अचानक शरीर में स्टील चम्मच, सिक्के व लोहे के अन्य सामान चिपकाने लगा. इसके बाद क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है.