वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास विवादित पैंगोंग त्सो में चीन इंफ्रास्ट्रक्चर को को विकसित कर रहा है। कई जगहों पर नई चौड़ी सड़कों का ब्लैकटॉपिंग शुरू हो गया है। नया निर्माण ढील के दक्षिणी किनारे को रुटोंग में उत्तरी किनारे से जोड़ेगा जहां चीनी सेना तैनात रहती है।