ख़बर सुनें
जायस (रायबरेली)। अमेठी में बहादुरपुर स्थिति राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को 100 मेधावियों को मोबाइल फोन का वितरण किया। फोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
केंद्रीय मंत्री ने आरजीआईपीटी में ज्ञानार्पण (प्रोजेक्ट अमेठी: शिक्षा एवं समावेशी विकास) के तहत शुरू हुए ऑनलाइन अध्यन व अध्यापन का भी उद्घाटन भी किया। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की गणित, भौतिकी, रसायन एवं अंग्रेजी विषयों की स्कूली शिक्षा को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इसके तहत 100 मेधावी बच्चे जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से कम है, को एंड्राइड फोन दिए गए। इनमें 54 छात्राएं तथा 46 छात्र शामिल हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत जेईई एडवांस उत्तीर्ण संस्थान के बीटेक के छात्र-छात्राएं बच्चों को विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थान में प्रवेश पाने वाले छात्रों की अभिलाषा रहती है कि वे अच्छा करें, परंतु आरजीआईपीटी के छात्रों ने ट्यूटर की भूमिका निभाते हुए अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गरीब बच्चों को जो ज्ञान प्रदान किया है, वह छात्रों के मानवीय संवेदनाओं और व्यवहार को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन वर्ष में भारत सरकार ने राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान को 433 करोड़ रुपये दिए हैं। कांग्रेस सरकार में सिर्फ 80 करोड़ रुपये इस संस्थान को दिए गए थे। तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने छात्र-छात्राओं की शिक्षा एवं विकास के लिए ज्ञानार्पण कार्यक्रम की सराहना की।
आरजीआईटीपी के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि ज्ञानार्पण कार्यक्रम वर्ष 2019 में शुरू किया गया।
आरजीआईपीटी, राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कॉलेज तिलोई एवं एएच इंटर कॉलेज जगदीशपुर में केंद्र स्थापित किए गए। आरजीआईपीटी ने 15 सितंबर 2020 से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए भौतिकी, रसायन, गणित एवं अंग्रेजी विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं, ताकि कोरोना महामारी के कारण स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई बाधित न हो। कार्यक्रम से लगभग 1500 छात्र-छात्राएं जुड़े हैं। कार्यक्रम के तहत अमेठी जिले के 300 मेधावी छात्र-छात्राओं को एंड्राइड मोबाइल दिए गए। एक हजार मोबाइल बांटने का लक्ष्य रखा गया है।
जायस (रायबरेली)। अमेठी में बहादुरपुर स्थिति राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को 100 मेधावियों को मोबाइल फोन का वितरण किया। फोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री ने आरजीआईपीटी में ज्ञानार्पण (प्रोजेक्ट अमेठी: शिक्षा एवं समावेशी विकास) के तहत शुरू हुए ऑनलाइन अध्यन व अध्यापन का भी उद्घाटन भी किया। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की गणित, भौतिकी, रसायन एवं अंग्रेजी विषयों की स्कूली शिक्षा को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इसके तहत 100 मेधावी बच्चे जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से कम है, को एंड्राइड फोन दिए गए। इनमें 54 छात्राएं तथा 46 छात्र शामिल हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत जेईई एडवांस उत्तीर्ण संस्थान के बीटेक के छात्र-छात्राएं बच्चों को विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थान में प्रवेश पाने वाले छात्रों की अभिलाषा रहती है कि वे अच्छा करें, परंतु आरजीआईपीटी के छात्रों ने ट्यूटर की भूमिका निभाते हुए अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गरीब बच्चों को जो ज्ञान प्रदान किया है, वह छात्रों के मानवीय संवेदनाओं और व्यवहार को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन वर्ष में भारत सरकार ने राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान को 433 करोड़ रुपये दिए हैं। कांग्रेस सरकार में सिर्फ 80 करोड़ रुपये इस संस्थान को दिए गए थे। तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने छात्र-छात्राओं की शिक्षा एवं विकास के लिए ज्ञानार्पण कार्यक्रम की सराहना की।
आरजीआईटीपी के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि ज्ञानार्पण कार्यक्रम वर्ष 2019 में शुरू किया गया।
आरजीआईपीटी, राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कॉलेज तिलोई एवं एएच इंटर कॉलेज जगदीशपुर में केंद्र स्थापित किए गए। आरजीआईपीटी ने 15 सितंबर 2020 से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए भौतिकी, रसायन, गणित एवं अंग्रेजी विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं, ताकि कोरोना महामारी के कारण स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई बाधित न हो। कार्यक्रम से लगभग 1500 छात्र-छात्राएं जुड़े हैं। कार्यक्रम के तहत अमेठी जिले के 300 मेधावी छात्र-छात्राओं को एंड्राइड मोबाइल दिए गए। एक हजार मोबाइल बांटने का लक्ष्य रखा गया है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां