12.48 pm: 90% से ऊपर कितने स्टूडेंट्स
इस बार सीबीएसई 10वीं में देशभर से कुल 2,58,786 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं। इनमें से 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90 से 95 फीसदी के बीच मार्क्स मिले हैं। शेष 57,824 छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है।
12.46 pm: किस स्कूल का कैसा रहा रिजल्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) - 99.99% पास
केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) - 100%
सीटीएसए - 100%
सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूल्स - 95.88%
प्राइवेट स्कूल्स - 99.57%
12.41 pm:
एक बार फिर छात्राएं आगे
इस बार भी सीबीएसई 10वीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के ज्यादा है। सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2021 में कुल 98.89% छात्र पास हुए हैं। जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.24% है। वहीं ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 100 फीसदी है।
12.38pm: किस जोन का कितना रहा पास प्रतिशत (CBSE 10th pass percentage zone wise)
त्रिवेंद्रम - 99.99%
बंगलुरू - 99.96%
प्रायगराज - 99.19%
नोएडा - 98.78%
दिल्ली ईस्ट - 97.80%
गुवाहाटी - 90.50%
12.31 pm:
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 21,50,608
प्राइवेट और पत्राचार के स्टूडेंट्स - 36,841
कुल रेगुलर स्टूडेंट्स - 21,13,767
स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट जारी हुआ - 20,97,128
स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट अब भी प्रॉसेस में है - 16,639
कंपार्टमेंट - 17,636
कुल पास प्रतिशत - 99.04%
12.25 pm: नहीं करा सकेंगे रीवैल्युएशन
इस बार परीक्षाएं हुई ही नहीं। इस कारण स्टूडेंट्स को रीचेकिंग या री-इवैल्युएशन का मौका नहीं मिलेगा। जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही इंप्रूवमेंट परीक्षा (CBSE Improvement Exam 2021) में शामिल हो सकते हैं। सीबीएसई इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 2021 का आयोजन 16 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2021 तक किया जाएगा।
12.18 pm: कहां मिलेगी मार्कशीट
सीबीएसई 10वीं का परिणाम चेक करने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और रिजल्ट की प्रोविजनल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए लिंक कुछ समय बाद डिजिलॉकर पर ही उपलब्ध होगा।
12.10 pm: सीबीएसई ने 10वीं का परिणाम चेक करने के लिए तीन अलग-अलग लिंक्स जारी किये हैं। तीनों लिंक यहां दिये जा रहे हैं-
12.04 pm: अगर आप सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर से देखना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें...इस लिंक पर क्लिक करने के बाद सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर (CBSE 10th Result Digilocker) का पेज खुलेगा। यहां आपको सिर्फ अपना सीबीएसई 10वीं का रोल नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट करना है। रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
12 pm: ये रहा डायरेक्ट लिंक
11.58 am: परिणाम घोषित
सीबीएसई ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। दोपहर 12 बजे से पहले ही ऑफिशियल रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
11.51 am: अब से सिर्फ कुछ ही मिनट में सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। डिजिलॉकर (CBSE Digilocker) से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...
11.43 am: न टॉपर, न मेरिट लिस्ट
कोरोना के कारण परीक्षा रद्द होने के बाद आंतरिक मूल्यांकन और सीबीएसई द्वारा तैयार रिजल्ट फॉर्मूले के आधार पर 10वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग की गई है। इसलिए इस बार न तो कोई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और न ही बोर्ड सीबीएसई 10वीं टॉपर 2021 (CBSE 10th topper 2021) की घोषणा करेगा।
2020 में कैसा था सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
पिछले साल सीबीएसई क्लास 10 में कुल 91.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। छात्राओं का पास प्रतिशत 93.31% और छात्रों का पास प्रतिशत 90.14% रहा था।
11.25 am: ये है सीबीएसई रिजल्ट का ऑफिशियल पेज
11.15 am: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रोल नंबर सर्च करने का लिंक शेयर किया है। साथ ही यह भी बताया है कि स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
11.05 am: ये है रोल नंबर सर्च करने का ऑफिशियल पेज
11 am: ऐसे डाउनलोड करें रोल नंबर
परिणाम जारी होने से पहले सीबीएसई 10वीं का रोल नंबर (CBSE 10th roll number 2021) डाउनलोड कर लें। इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें। अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें। रोल नंबर मिल जाएगा। यह लिंक सीबीएसई ने जारी की है।