comparemela.com


Source:
खास बातें
मीटिंग में सचिन पायलट खेमे के विधायक रहे मौजूद
बैठक में निर्दलीय विधायक भी हुए शामिल
पार्टी आलाकमान पर छोड़ा गया आखिरी फैसला
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच विवाद को खत्म करने की कोशिश कांग्रेस (Congress) आलाकमान की तरफ से जारी है. जयपुर में आज (रविवार को) कांग्रेस विधायकों और पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस का समर्थन कर रहे कुछ निर्दलीय विधायक और सचिन पायलट खेमे के विधायक भी शामिल हुए.
राजस्थान में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion In Rajasthan) 28 जुलाई को हो सकता है. पीसीसी की बैठक में विधायकों को 28 और 29 जुलाई को जयपुर में रहने का निर्देश दिया गया है. 28 जुलाई को अजय माकन विधायकों की बैठक ले सकते हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक अचानक बुलाए जाने की वजह से वही विधायक और पार्टी पदाधिकारी इसमें शामिल हुए जो जयपुर में या आसपास थे. इससे पहले डोटासरा ने विधायक दल की बैठक की खबरों को खारिज किया था.
जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा
अजय माकन ने कहा कि जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विधायकों से चर्चा की जानी है. हालांकि आम तौर पर कांग्रेस पार्टी में इस तरह बैठक बुलाकर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा नहीं की जाती है. सभी विधायक अपने-अपने जिलाध्यक्षों के नाम अजय माकन को सौंप चुके हैं.
केसी वेणुगोपाल और अजय माकन दिल्ली वापस जाकर सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगे. सोनिया गांधी के निर्देशों के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की तारीख तय हो पाएगी. लेकिन अब सबकी नजरें 28 और 29 जुलाई पर टिकी हैं.
मीटिंग में सचिन पायलट के पहुंचने पर नारेबाजी
बैठक में पायलट खेमे के विधायक जीआर खटाना, रामनिवास गावरिया और मुकेश भाकर शामिल हुए. कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक और बीएसपी से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव भी बैठक में मौजूद रहे. पायलट जब बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद उनके समर्थकों ने नारेबाजी की.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बैठकें होती रहती हैं और इनमें राजस्थान को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा होती है. वहीं वरिष्ठ मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि उन्हें तो संगठन और विधायक दल की बैठक की सूचना है.
अजय माकन और राजस्थान सीएम के बीच चर्चा
बता दें कि पार्टी आलाकमान का संदेश लेकर शनिवार रात जयपुर पहुंचे पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबी चर्चा की. लगभग ढाई घंटे चली इस बैठक में मत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी सूत्रों ने कहा कि शनिवार देर रात तक हुई चर्चा के बाद इन नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया.
(इनपुट- भाषा)
LIVE TV
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.
Tags:

Related Keywords

Jaipur ,Rajasthan ,India ,Sandeep Smith ,Harish Chaudhary ,Sachin Pilot ,Julya Ajay ,Casey Venugopal ,Ashok Gehlot ,Jewel Vashist ,Sonia Gandhi ,Ajay Maken ,Crown Branch ,Sachin Pilot Camp ,Ajay Maken Delhi ,Secretary Harish Chaudhary ,General Casey Venugopal ,ஜெய்ப்பூர் ,ராஜஸ்தான் ,இந்தியா ,கடுமையான ச Ud த்ரி ,சச்சின் பைலட் ,அசோக் கேலோத் ,சோனியா காந்தி ,சச்சின் பைலட் முகாம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.