comparemela.com


कोलियर्स ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुये कहा कि नायर उसके एशिया बाजार विकास के भी प्रबंध निदेशक होंगे। नायर की पहचान संपत्ति कारोबार क्षेत्र की जानकारी रखने वाले प्रमुख चेहरे के तौर पर है।
नायर ने इस साल जनवरी में जेएलएल इंडिया को छोड़ा है। जेएलएल इंडिया में वह सीईओ और कंपनी के भारत प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। उनके मातहत 12,000 लोगों की टीम काम कर रही थी।
नायर ने वर्ष 1999 में एक विश्लेषक के तौर पर जेएलएल में काम शुरू किया था और उसके बाद वर्ष 2017 वह कंपनी के भारतीय व्यवसाय के सीईओ बन गये।
वक्तव्य में कहा गया है कि नायर भारत में कोलियर्स इंडिया के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सांकी प्रसाद के साथ भागीदार बनेंगे।
कोलियर्स के एशिया प्रशांत क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान केन्नी ने नायर की नियुक्ति पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘हम अपने साथ रमेश को पाकर काफी उत्साहित हैं। वह हमारे साथ रहकर दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यस्था में हमारे ग्राहकों और लोगों की सफलता में भागीदार बनेंगे और उन्हें आगे बढ़ायेंगे।’’
भाषा
 

Related Keywords

India ,New Delhi ,Delhi ,Johna Nair ,Mahabir Pandey ,Asia Pacific ,Ramesh Nair ,Companya India ,He The Companya Indian ,Her Indian ,Jeelel India ,Nair India ,இந்தியா ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,மகாபீர் பாண்டே ,ஆசியா பெஸிஃபிக் ,ரமேஷ் நாயர் ,அவள் இந்தியன் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.