comparemela.com


ख़बर सुनें
आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। पिछले कारोबारी दिन भी मुनाफा वसूली से बाजार में भारी गिरावट आई थी। निवेशकों ने ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। लेकिन आज मिश्रित वैश्विक संकेतों से शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12.92 अंक (0.02 फीसदी) की गिरावट के साथ 51,690.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.20 अंक यानी 0.01 फीसदी नीचे 15,206.70 के स्तर पर खुला। दोपहर 2.06 बजे सेंसेक्स 422.95 अंक (0.82 फीसदी) नीचे 51280.88 के स्तर पर था और निफ्टी 114.20 अंक (0.75 फीसदी) नीचे 15094.70 के स्तर पर था।
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 812.67 अंक यानी 1.60 फीसदी चढ़ गया। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,40,430.45 करोड़ रुपये बढ़ गया। इनमें से सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा में गिरावट रही।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एल एंड टी, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, रिलायंस, एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आदि शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 11.16 अंक (0.02 फीसदी) ऊपर 51,714.99 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 77.90 अंक (0.51 फीसदी) ऊपर 15,286.80 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 157.41 अंक (0.30 फीसदी) की गिरावट के साथ 51946.76 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.40 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 15270.10 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 1.55 बजे सेंसेक्स 368.95 अंक नीचे 51735.22 के स्तर पर था और निफ्टी इस दौरान 15219.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार 
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 400.34 अंक (0.77 फीसदी) नीचे 51703.83 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 104.55 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 15208.90 के स्तर पर बंद हुआ था। 
आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। पिछले कारोबारी दिन भी मुनाफा वसूली से बाजार में भारी गिरावट आई थी। निवेशकों ने ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। लेकिन आज मिश्रित वैश्विक संकेतों से शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12.92 अंक (0.02 फीसदी) की गिरावट के साथ 51,690.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.20 अंक यानी 0.01 फीसदी नीचे 15,206.70 के स्तर पर खुला। दोपहर 2.06 बजे सेंसेक्स 422.95 अंक (0.82 फीसदी) नीचे 51280.88 के स्तर पर था और निफ्टी 114.20 अंक (0.75 फीसदी) नीचे 15094.70 के स्तर पर था।
विज्ञापन
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 812.67 अंक यानी 1.60 फीसदी चढ़ गया। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,40,430.45 करोड़ रुपये बढ़ गया। इनमें से सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा में गिरावट रही।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एल एंड टी, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, रिलायंस, एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आदि शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 11.16 अंक (0.02 फीसदी) ऊपर 51,714.99 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 77.90 अंक (0.51 फीसदी) ऊपर 15,286.80 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 157.41 अंक (0.30 फीसदी) की गिरावट के साथ 51946.76 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.40 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 15270.10 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 1.55 बजे सेंसेक्स 368.95 अंक नीचे 51735.22 के स्तर पर था और निफ्टी इस दौरान 15219.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार 
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 400.34 अंक (0.77 फीसदी) नीचे 51703.83 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 104.55 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 15208.90 के स्तर पर बंद हुआ था। 
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

,Market News ,Rupee ,Dollar ,Today Sensex ,Sensex Share ,Nifty Share ,Share Market India ,Share Market Sensex ,Sensex News ,Bombay Stock Exchange ,Nifty Live ,National Stock Exchange ,श यर ब ज र ,न फ ट ,Market Today ,Share Market Price ,Share Price ,Sensex And Nifty ,Stock Market Opening ,Stock Market News ,Bse Sensex ,Sensex Share Price ,Sensex Nifty Today ,Sensex Today In Hindi ,Stock Market ,Sensex Today ,Nifty Today ,Share Market Today ,Stock Market Today ,Bse ,Nse ,Bse Today ,Nse Today ,Share Market ,Sensex ,Nifty ,Business News In Hindi ,Bazar News In Hindi ,Bazar Hindi News ,சந்தை செய்தி ,ரூபாய் ,டாலர் ,நிஃப்டி பகிர் ,பகிர் சந்தை இந்தியா ,குண்டு ஸ்டாக் பரிமாற்றம் ,நிஃப்டி வாழ ,தேசிய ஸ்டாக் பரிமாற்றம் ,சந்தை இன்று ,பகிர் சந்தை ப்ரைஸ் ,பகிர் ப்ரைஸ் ,ஸ்டாக் சந்தை திறப்பு ,ஸ்டாக் சந்தை செய்தி ,ஸ்டாக் சந்தை ,நிஃப்டி இன்று ,பகிர் சந்தை இன்று ,ஸ்டாக் சந்தை இன்று ,பஸ் ,ந்ஸ் ,பஸ் இன்று ,ந்ஸ் இன்று ,பகிர் சந்தை ,நிஃப்டி ,வணிக செய்தி இல் இந்தி ,பஜார் செய்தி இல் இந்தி ,பஜார் இந்தி செய்தி ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.