हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में ऊपरी स्तर से जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली। सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 700 पॉइंट और निफ्टी 200 पॉइंट से ज्यादा टूटा। सेंसेक्स 125 अंक गिरकर 59,015 पर और निफ्टी 44 अंक गिरकर 17,585 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,737 और निफ्टी ने 17,792 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 59,400 और निफ्टी 17,700 के पार खुला था। | BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: September 17 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates