हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। बीएसई सेंसेक्स 308 पॉइंट यानी 0.60% के उछाल के साथ 51,423 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 98 पॉइंट यानी 0.64% चढ़कर 15,436 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा 6% की मजबूती आई, वहीं सन फार्मा का शेयर 4.25% कमजोर हुआ। | BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Updates: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आज सेंसेक्स 266.05 अंक और निफ्टी 83.35 पॉइंट ऊपर खुला।