Bihar news, political news bihar, rahul gandhi news today, sushil modi news, patna high court news, bihar bjp | राहुल गांधी एकबार फिर विवादों में घिर गए हैं जिसके कारण अभी सुर्खियों में बने होने हैं. गुरूवार को उन्हें अपने एक पुराने बयान को लेकर गुजरात के सूरत में अदालत के सामने पेश होना पड़ा. मामला लोकसभा चुनाव के समय उनके द्वारा दिये गए उस बयान का था जिसमें उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि 'सारे मोदी चोर हैं'. इसे मोदी समाज ने अपमान के तौर पर ले लिया था. वहीं अब भाजपा सांसद सुशील मोदी ने दावा किया है कि एक मानहानि मामले में राहुल गांधी को पटना भी आना पड़ेगा.