comparemela.com


पीली साड़ी में रवीना टंडन के साॅन्ग पर डांस 
सोनाली फोगाट ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. वीडियो में वो ’’टिप-टिप बरसा पानी’’ पर स्विमिंग पूल के किनारे डांस कर रही हैं. यह स्विमिंग पूल किसी बंगला या होटल का लग रहा है. वीडियो में सोनाली फोगाट काफी बोल्ड और कांन्फिडेंट दिख रही है. पीली साड़ी में उनका यह लुक काफी कहर ढ़ा रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने फैंस को ईद की बधाई भी दी है. यह वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है. लोग सोनाली के डांस की काफी तारीफ कर रहे हैं.
भाजपा की टिकर पर विधायक का चुनाव भी लड़ चुकी हैं
सोनाली फोगाट शुरूआती दिनों में एक टिकटाॅक स्टार के तौर पर मशहूर थी, लेकिन उनकी पाॅपुलरिटी में इजाफा बिग बॉस में हिस्सा लेने का बाद हुआ. वह हरियाणा से निकलकर नेशनल स्तर पर पहचानी जाने लगीं. हालांकि इससे पहले वह दूरदर्शन हरियाणा के लिए एंकरिंग भी कर चुकी हैं. वह इस वक्त भाजपा महिला मोर्चा की नेता है. वह हरियाणा में भाजपा के टिकट पर एमएलए का चुनाव भी लड़ चुकी हैं, हालांकि इस चुनाव में उनका हार का सामना करना पड़ा था. 
Zee Salaam Live Tv
Tags:

Related Keywords

Haryana ,India ,Sonali Phogat ,Raveena Tandon ,Or Hotel , ,New Delhi Haryana ,Sonali Phogat Social ,His Her ,Her Fans ,Fans His ,Her Instagram Profile ,ஹரியானா ,இந்தியா ,சொனாலி போகாட் ,ரவீன டான்டன் ,அல்லது ஹோட்டல் ,புதியது டெல்ஹி ஹரியானா ,அவள் ரசிகர்கள் ,அவள் இன்ஸ்தக்ராம் ப்ரொஃபைல் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.