Rajasthan Panchayat Chunav: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन प्रभारी के चंद्रशेखर लगातार नेताओं के साथ कैंडिडेट सेलेक्शन को लेकर मंथन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह मंथन अंतिम दौर में पहुंच चुका है और कुछ देर बाद लिस्ट भी जारी हो सकती है. | राजस्थान के छह जिलों में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होना शुरू हो गया है. वहीं बीजेपी अब से थोड़ी देर में उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनिया नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं. राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 26 अगस्त को है.