ranchi airport latest news, ranchi to pune flight indigo, ranchi to pune flight time table : रांची से पुणे सीधी विमान सेवा आज से शुरू हो जाएगी. अभी ये फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन ही चलेगा. लेकिन 23 तारीख से एयर एशिया का विमान प्रतिदिन उड़ेगा. Airport Authority News, रांची टू पुणे डायरेक्ट फ्लाइट | Ranchi Airport Latest News रांची : रांची से पुणे के लिए नयी विमान सेवा शनिवार से शुरू हो रही है. इंडिगो का विमान सिक्स-ई 6113 दिन के दो बजे रांची से उड़ेगा और शाम साढ़े चार बजे पुणे पहुंचेगा. पुणे से सिक्स-ई 6112 दिन के 10.55 बजे उड़ेगा और दिन के 1.20 बजे रांची पहुंचेगा.