बिहार एसटीएफ ने हथियार मामले में बड़ी कार्रवाई कर उत्तर प्रदेश के मऊ में आर्म्स के मुंगेर टू यूपी कनेक्शन का खुलासा किया है. मुंगेर और भागलपुर के हथियार कारोबारी को दबोचा गया है. | उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना के रघुनाथपुर व कोतवाली थाना क्षेत्र के जहांसिक टोला में बिहार एसटीएफ ने आर्म्स के मुंगेर टू यूपी नेटवर्क का खुलासा किया है. टीम ने 7.65 एमएम का 30 पीस निर्मित पिस्टल, 250 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है.