बिहार के किसानों को नयी तकनीक से सरकार अब रुबरु करायेगी. इसके लिए बिहार एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय भागलपुर नयी तैयारी कर रही है. किसानों को अब माइक्रो कार्ड दिया जाएगा्. जिसमें खेती के नये तकनीकों के वीडियो देखे जा सकेंगे. | बिहार के किसानों को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार अब नयी पहल करने जा रही है. किसान अब फिल्मों और साथी किसानों की सफलता का सफर मोबाइल पर देखकर कृषि की नयी तकनीकों से रुबरु होंगे. इसके लिए उन्हें माइक्रो एसडी कार्ड दिया जाएगा. जिसमें संबंधित मटेरियल होंगे.