comparemela.com


VIDEO: सरकार के खिलाफ पटना की सड़कों पर उतरी कांग्रेस, महंगाई के विरोध में निकाला साईकिल मार्च
By Prabhat khabar Digital
Sat, Jul 17, 2021, 12:36 PM IST
पटना की सड़कों पर उतरी कांग्रेस
ट्वीटर
दिल्ली में बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश में संगठन का राजनीतिक हलचल तेज हुआ है. कांग्रेस इन दिनों महंगाई को मुद्दा बनाकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज पटना में विरोध मार्च निकाला गया है. जिसमें शामिल होने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और एआइसीसी के महासचिव तारिक अनवर भी पटना पहुंचे हैं.
महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन शनिवार को किया जायेगा. महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से सात जुलाई से विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदेश कांग्रेस के राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और एआइसीसी के महासचिव तारिक अनवर पटना पहुंच चुके हैं. उनके साथ बिहार सचिव बनाये गये पूर्व सांसद बृजलाल खबरी भी पहुंचे.
महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन शनिवार को किया जायेगा. महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से सात जुलाई से विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदेश कांग्रेस के राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और एआइसीसी के महासचिव तारिक अनवर पटना पहुंचे और आज सड़कों पर उतरे. उनके साथ बिहार सचिव बनाये गये पूर्व सांसद बृजलाल खबरी भी पहुंचे.

Related Keywords

Patna ,Bihar ,India , ,Patnaa Roads On North Congress ,Indian Congress Committee ,North Congress ,Road Crossroads ,Gandhi Field ,Congress Committee ,பாட்னா ,பிஹார் ,இந்தியா ,இந்தியன் காங்கிரஸ் குழு ,வடக்கு காங்கிரஸ் ,சாலை நாற்சந்தி ,காங்கிரஸ் குழு ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.