झारखंड की विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में अब भोजपुरी, मगही, अंगिका और मैथिली भाषा को भी शामिल करने की मांग उठने लगी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से भेंट कर इस पर ध्यान देने की मांग की गयी है. | Jharkhand News (रांची) : झारखंड की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में स्थानीय भाषा के अलावा अब भोजपुरी, मगही, अंगिका और मैथिली भाषा को भी शामिल करने की मांग उठने लगी है. इस संबंध में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रतिनिधियों ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से भेंट कर मांग पत्र सौंपा है. इस पर शिक्षा मंत्री श्री महतो ने इस मसले पर ध्यान देने का आश्वासन दिया.