comparemela.com


देश के डॉक्टरों को मिलना चाहिए भारत रत्न, यही होगी जान गंवाने वाले योद्धाओं को सच्ची श्रद्धांजलि, अरविंद केजरीवाल ने की मांग
By Prabhat khabar Digital
Sun, Jul 4, 2021, 12:52 PM IST
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
Twitter
नयी दिल्ली : दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भारत रत्न (Bharat Ratna) की मांग की है, जिन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के दौरान सेवा करते हुए अपनी जान दे दी. केजरीवाल ने कहा कि कोरोनोवायरस बीमारी (Covid-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई में ये लोग अग्रिम पंक्ति में थे. भारत रत्न देकर उन डॉक्टरों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है.
केजरीवाल ने एक ट्वीट किया कि इस साल भारतीय डॉक्टरों को भारत रत्न मिलना चाहिए. और इंडियन डॉक्टर से मेरा मतलब सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ से है. यह शहीद डॉक्टरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यह उन लोगों के लिए सम्मान होगा जो अपने जीवन और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करते हैं. इससे पूरा देश खुश होगा.
एक जुलाई को नेशनल डॉकटर्स डे के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड-19 से लोगों की जान बचाने में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि एक व्यक्ति की मौत भी बहुत दुखद है, लेकिन भारत ने भी अपने लाखों लोगों की जान कोरोनावायरस से बचाई है. इसका एक बड़ा श्रेय हमारे मेहनती डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को जाता है.

Related Keywords

Delhi ,India ,New Delhi ,Arvind Kejriwal ,Aam Aadmi Party ,Service Doa Her John ,Her John ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,புதியது டெல்ஹி ,அரவிந்த் கேஜ்றிவாள் ,ஆம் ஆத்மி கட்சி ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.