raksha bandhan 2021, shree krishna janmashtami 2021, aja ekadashi, pithauree amavasya, haratalika teej, ganesh chaturthee, vishvakarma puja | Bhadrapada Month 2021 Hindu Calendar: भाद्रपद महीना 23 अगस्त दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहा है और 20 सितंबर दिन सोमवार को समाप्त होगा. इस बार भाद्रपद महीना सोमवार दिन से शुरू होगा और सोमवार के दिन ही समाप्त होगी. यह हिन्दू पंचांग का छठा महीना होता है. वहीं चतुर्मास का यह दूसरा महीना होता है. भादौ माह में ही भगवान श्रीकृष्ण का रोहिणी नक्षत्र के वृष लग्न में जन्म लिया था. भाद्रपद महीना नियम खान-पान, रहन-सहन और पूजा पाठ से जुड़े हुए हैं.