ayushmann khurrana shares last memory of film badhaai ho co star surekha sikri
सुरेखा सीकरी के निधन पर आयुष्मान खुराना का पोस्ट, कहा- काम नहीं मिलने से परेशान थीं ऐक्ट्रेस
Shashikant Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 16 Jul 2021, 09:04:00 PM
Subscribe
सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। सुरेखा सीकरी के साथ फिल्म 'बधाई हो' (Badhaai Ho) में काम करने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने उनके साथ की यादों को ताजा किया है।
सुरेखा सीकरी संग आयुष्मा खुराना (फाइल फोटो)
टीवी और फिल्म की मशहूर अदाकारा सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का 75 साल की उम्र में शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से इंडस्ट्री के लोगों का गहरा सदमा लगा है और उनके साथ काम करने वाले लोग उनकी साथ की यादों को ताजा कर रहे हैं। साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' (Badhaai Ho) में सुरेखा सीकरी के साथ काम करने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने उनके साथ की यादों को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'हर फिल्म के साथ हमारा एक परिवार बनता है और हम अपने वास्तविक परिवार के अपेक्षा फिल्मी फैमिली के साथ अधिक समय बिताते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत परिवार बधाई हो में था। मेरी सभी फिल्मों में, यह सबसे पर्फेक्ट कास्ट के साथ सबसे पर्फेक्ट फैमिली थी। सुरेखा सीकरी हमारे परिवार की मुखिया थीं, जो पूरे परिवार में सबसे अधिक प्रगतिशील थीं। आपको पता है, वो असली जिंदगी में भी ऐसी ही थीं। पूरी तरह के आधुनिक और दिल से नौजवान।'
आयुष्मान खुराना ने आगे लिखा, 'मुझे याद है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जब वो एक ऑटोरिक्शा ले रही थीं, तो ताहिरा और मैंने उन्हें घर के लिए लिफ्ट दी थी। रास्ते में हमने कहा कि मैम, हमारी फिल्म का आप असली स्टार हो। और उन्होंने जवाब दिया था- काश, मुझे और काम मिलता। ताहिरा और मैं नि:शब्द हो गए थे। हमने उस कमजोर आकृति को अपनी बिल्डिंग की ओर जाते देखा। मेरे लिए यही उनकी आखिरी याद है।'
पोस्ट के आखिर में आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि फैज अहमद फैज की नज्म मुझसे पहली सी मोहब्बत मेरे महबूब न मांग सुनाते हुए उन्हें जरूर देखिए। आपको उनसे और मोहब्बत हो जाएगी। एक असरदार अभिनेत्री। एक लीजेंड। सुरेखा मैम, आपकी बहुत याद आएगी। खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया।'
19 अप्रैल 1945 को दिल्ली में जन्मीं सुरेखा सीकरी ने लगभग 50 साल के अपने ऐक्टिंग करियर में 'किस्सा कुर्सी का', 'तमस', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'मम्मो', 'नसीम', 'सरदारी बेगम', 'सरफरोश', 'दिल्लगी', 'हरी भरी', 'जुबैदा', 'काली सलवार', 'रघु रोमियो', 'रेनकोट', 'तुमसा नहीं देखा', 'हमको दीवाना कर गए', 'बधाई हो', 'शीर कोरमा' और 'घोस्ट स्टोरीज' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया था। फिल्मों के अलावा सुरेखा ने 'बालिका वधू', 'एक था राजा एक थी रानी', 'परदेस में है मेरा दिल', 'सात फेरे', 'बनेगी अपनी बात', 'कसर', 'कहना है कुछ मुझको', 'जस्ट मोहब्बत' जैसे कई मशहूर सीरियलों में भी काम किया था।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप