Attack on the police team that went to arrest the accused in Vaishali, two dozen injured, including the SHO, six serious | महुआ (वैशाली) . महुआ थाने के बदनपुर मिल्की गांव में शनिवार की रात मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर आरोपित के परिजन व ग्रामीणों ने लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर व तलवार-भाले से हमला बोल दिया. हमले में थानाध्यक्ष समेत लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, जिनमें छह की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.