comparemela.com


सांकेतिक फोटो
Prabhat khabar
बिहार के गया जिले से एक बहादुरी भरी खबर सामने आयी है. आपसी विवाद में हथियार तानकर मारपीट करने वाले का सामना एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर किया और मारपीट करने वाले के इरादे को ध्वस्त किया. हथियार को छीनकर महिला ने पुलिस को सौंप दिया है.
मारपीट के इस मामले में आरोपित कोइ और नहीं बल्कि पीड़ित पक्ष के रिश्तेदार ही हैं. बताया जा रहा है कि खेत में ट्रैक्टर से जुताई करा रही महिला व उनके पति पर कट्टा तानते हुए मारपीट करने की शिकायत बोधगया थाने में की गयी है.
शिकायत में कहा गया है कि पीड़ित महिला व उनके पति वीरेंद्र यादव दुबहल गांव के रहने वाले हैं. शुक्रवार की शाम को बोधगया थाना क्षेत्र में पड़नेवाली जमीन की जुताई करा रहे थे कि उनके एक रिश्तेदार व अन्य मौके पर पहुंच कर कट्टा तानते हुए मारपीट की.
महिला के रिश्तेदार हथियार लेकर उनके पास खेत में पहुंचे. इसके बाद महिला और उसके पति से मारपीट शुरू कर दी. आरोपित अरविंद यादव ने उन दोनों के उपर कट्टा तान दिया. लेकिन वो डरे नहीं और कीचड़ सने हुए खेत में ही हमलावरों से उलझ गए. इसके बाद सेवधर बिगहा के कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और अरविंद यादव के हाथ से कट्टे को लेकर उसके साथ बोधगया थाना पहुंचे.
हमलावरों से बरामद कट्टे को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले में आवेदनकर्ता ने दुबहल गांव के ही पांच सहित अन्य को आरोपित बनाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Related Keywords

Bihar ,India ,Bigha ,Madhya Pradesh ,Marvind Smith , ,Katta Tan ,பிஹார் ,இந்தியா ,பிக ,மத்யா பிரதேஷ் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.