गांव सबको नियोजित कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए पहले गांवों को मजबूत करना होगा. गांव केवल किसान या पशुपालकों से मजबूत नहीं हो सकता है. इसके लिए शिल्पकारों को भी मजबूत बनाना होगा. | ऋग्वेद में विश्वकर्मा सूक्त के नाम से 11 ऋचाओं का उल्लेख है. यजुर्वेद के अध्याय 17, सूक्त मंत्र 16 से 31 तक कुल 16 मंत्रों में विश्वकर्मा की चर्चा है. वेद में विश्वकर्मा शब्द, एक बार इंद्र व सूर्य के विशेषण में भी प्रयुक्त हुआ है. स्कंद पुराण प्रभात खंड में विश्वकर्मा की चर्चा देखने को मिलती है. महर्षि अंगिरा के ज्येष्ठ पुत्र बृहस्पति की बहन भुवना जो ब्रह्मविद्या जानने वाली थीं, वह अष्टम वसु महर्षि प्रभास की पत्नी बनीं और उनसे संपूर्ण शिल्प विद्या के ज्ञाता प्रजापति विश्वकर्मा का जन्म हुआ.