सीरियल अनुपमा में किंजल अपने बॉस को सबक सिखाने के लिए मास्टर प्लान बनाती है. किंजल का साथ पूरा परिवार देने वाला है. अनुपमा उसके बॉस को थप्पड़ भी मारती है. | Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में नया मोड़ आने वाला है. एक बार दर्शकों को फिर से शो में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. किंजल के खुलासे से शाह परिवार उसके बॉस पर आग- बबूला हो जाता है. वनराज ढोलकिया को पीटने का प्लान बनाता है, लेकिन अनुपमा ये कहकर उसे रोक लेती है कि इतनी छोटी से सजा उसके लिए ठीक नहीं.