comparemela.com


antibody found in 71 percent people of uttar pradesh
UP News: तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत भरी खबर, यूपी के 71% लोगों में मिली एंटीबॉडी, ICMR के सीरो सर्वे में खुलासा
Edited by
Subscribe
उत्तर प्रदेश के 71 फीसदी लोगों में इस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली हैं। मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा 79% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई। 75% के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर रहा। आईसीएमआर की ओर से पिछले महीने 11 राज्यों में करवाए गए सीरो सर्वे में इन बातों का खुलासा हुआ है।
 
लखनऊ
कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच यूपी के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के 71 फीसदी लोगों में इस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली हैं। मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा 79% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई। 75% के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर रहा। आईसीएमआर की ओर से पिछले महीने 11 राज्यों में करवाए गए सीरो सर्वे में इन बातों का खुलासा हुआ है।
सर्वे के मुताबिक केरल में सबसे कम 44 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई। फिलहाल देश के कुल नए केसों में से आधे केरल से ही हैं। 14 जून से 16 जुलाई के बीच करवाए गए सीरो सर्वे की रिपोर्ट बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की थी। सर्वे में 6 से 17 साल के बच्चे भी शामिल थे। सर्वे के मुताबिक जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली उनमें से केवल 62.3% में ही एंटीबॉडी पाई गई। एक डोज लेने वालों में से 81% और दो डोज लेने वालों में से 89.90% लोगों में एंटीबॉडी पाई गईं।
लखनऊ में आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स
आईनॉक्स, पीवीआर, सिनेपोलिस शुक्रवार से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने के कारण हॉलिवुड और बॉलिवुड की कुछ पुरानी फिल्में ही दिखाई जाएंगी। पीवीआर सिनेमा के एरिया मैनेजर पवन सिंह बताया कि हॉलिवुड की कई हिट फिल्में मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन में भी अच्छा बिजनेस करती हैं।
कोरोना काउंटिंग
लखनऊ

Related Keywords

Hollywood ,California ,United States ,Madhya Pradesh ,India ,Lucknow ,Uttar Pradesh ,Kerala , ,A Central Health ,Juna Julya Center ,Lucknow Corona ,Report Wednesday ,Central Health ,Wind Singh ,New Case ,ஹாலிவுட் ,கலிஃபோர்னியா ,ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் ,மத்யா பிரதேஷ் ,இந்தியா ,லக்னோ ,உத்தர் பிரதேஷ் ,கேரள ,அறிக்கை புதன்கிழமை ,மைய ஆரோக்கியம் ,புதியது வழக்கு ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.