'सुशांत सर नहीं होंगे इस बार आप उन्हें मिस करेंगी?' जवाब में बोलीं अंकिता 'छोटू अब बड़े हो जाओ तुम' तो यूजर्स ने किया ट्रोल
main page
'सुशांत सर नहीं होंगे इस बार आप उन्हें मिस करेंगी?' जवाब में बोलीं अंकिता 'छोटू अब बड़े हो जाओ तुम' तो यूजर्स ने किया ट्रोल
03 July, 2021 11:27:04 AM
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे स्टारर शो पवित्र रिश्ता अब बिलकुल नए अंदाज में वापसी करने जा रहा है। अंकिता अर्चना बन एक बार फिर लोगों के दिलों में राज करने लौट रही हैं लेकिन इस बार उनके मानव सुशांत नहीं बल्कि शहीर शेख होंगे।वहीं हाल ही में इस बीच शो को लेकर पहली बार अंकिता लोखंडे की प्रतिक्रिया सामने आई है। हालांकि इस अंकिता की इस प्रतिक्रिया को देख यूजर्स उन पर भड़क गए हैं।
03 Jul, 2021 11:27 AM
मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे स्टारर शो पवित्र रिश्ता अब बिलकुल नए अंदाज में वापसी करने जा रहा है। अंकिता अर्चना बन एक बार फिर लोगों के दिलों में राज करने लौट रही हैं लेकिन इस बार उनके मानव सुशांत नहीं बल्कि शहीर शेख होंगे।
वहीं हाल ही में इस बीच शो को लेकर पहली बार अंकिता लोखंडे की प्रतिक्रिया सामने आई है। हालांकि इस अंकिता की इस प्रतिक्रिया को देख यूजर्स उन पर भड़क गए हैं।
दरअसल, जब अपने घर से बाहर निकलीं तो गाड़ी के पास फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया और शो को लेकर कई सवाल किए। अंकिता से पैपराजी ने पूछा
-'सुशांत सर नहीं होंगे ना इस बार शो में, तो आप उन्हें मिस करेंगी?' इस सवाल के जवाब में अंकिता ने कहा-'
छोटू अब बड़े हो जाओ तुम। ये कहती हुईं अंकिता अपनी गाड़ी में बैठ गईं और फोटोग्राफर खिलखिला कर हंस दिया।' अंकिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।