लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा का नया गाना 'सजना है मुझे' रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इस गाने में अंजलि लाल साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही है. | लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा यूं तो अपने वीडियोज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. उनका गाना कच्चा बादाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. लोग उनके वीडियोज और उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद करते है. इस्टाग्राम पर उनके 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है. अब एक्ट्रेस का नया गाना 'सजना है मुझे' रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. गाने के बोल सैंडी तनेजा ने दिया है. वहीं इसका म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने क्रियेट किया है. सौदागर फिल्म का 'सजना है मुझे' से इस गाने को लेकर इसे रिक्रिएट किया गया है.