comparemela.com


अमेज़न प्राइम डे सेल 2021 के पश्चात् अब कंपनी ने अपने अगले सेल अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल का ऐलान कर दिया है। 5 दिनों तक चलने वाले इस सेल का आरम्भ 5 अगस्त से होगा तथा 9 अगस्त रात 11:59 बजे समाप्त होगी। इस सेल में लोगों को अलग-अलग श्रेणी के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट प्राप्त होगी जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, कैमरा, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, टीवी एंड अप्लायंसेज, मोबाइल फोन्स, एमेजॉन बिजनेस, ग्रॉसरी तथा रोजमर्रा के आवश्यकता की चीजें सम्मिलित हैं।
वही इसके साथ ही अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल में खास बैंक छूट भी दी जाएगी जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेल में 13,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। कंपनी ने इस सेल को लेकर माइक्रोसाइट क्रिएट कर दिया है तथा कस्टमर 1000 से अधिक ब्रांड्स पर 80 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
इसके अतिरिक्त इस सेल में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी छूट दी जाएगी। इसमें कैमरा, ट्राईपॉड, रिंग लाइट्स, स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा, स्मार्ट वॉचेज, हेडफोन्स, स्पीकर्स, हाई-स्पीड वाई-फाई राउटर तथा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और प्रोफेशनल ऑडियो पर 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इंस्टैंट पोलराइड कैमरा सिर्फ 2999 रुपये में प्राप्त होगा तथा फिटनेस बैंड सिर्फ 999 रुपये के आरभिंक दाम पर प्राप्त होगा।
 
अमेज़न प्राइम डे सेल 2021 के पश्चात् अब कंपनी ने अपने अगले सेल अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल का ऐलान कर दिया है। 5 दिनों तक चलने वाले इस सेल का आरम्भ 5 अगस्त से होगा तथा 9 अगस्त रात 11:59 बजे समाप्त होगी। इस सेल में लोगों को अलग-अलग श्रेणी के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट प्राप्त होगी जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, कैमरा, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, टीवी एंड अप्लायंसेज, मोबाइल फोन्स, एमेजॉन बिजनेस, ग्रॉसरी तथा रोजमर्रा के आवश्यकता की चीजें सम्मिलित हैं।
वही इसके साथ ही अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल में खास बैंक छूट भी दी जाएगी जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेल में 13,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। कंपनी ने इस सेल को लेकर माइक्रोसाइट क्रिएट कर दिया है तथा कस्टमर 1000 से अधिक ब्रांड्स पर 80 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
इसके अतिरिक्त इस सेल में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी छूट दी जाएगी। इसमें कैमरा, ट्राईपॉड, रिंग लाइट्स, स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा, स्मार्ट वॉचेज, हेडफोन्स, स्पीकर्स, हाई-स्पीड वाई-फाई राउटर तथा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और प्रोफेशनल ऑडियो पर 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इंस्टैंट पोलराइड कैमरा सिर्फ 2999 रुपये में प्राप्त होगा तथा फिटनेस बैंड सिर्फ 999 रुपये के आरभिंक दाम पर प्राप्त होगा।
 

Related Keywords

India , ,Companya Her ,Great Freedom ,Bend Beauty ,Home End ,State Bank ,High Speed Wi Fi ,Professional Audio ,இந்தியா ,நன்று சுதந்திரம் ,வீடு முடிவு ,நிலை வங்கி ,உயர் வேகம் வி ஃபை ,ப்ரொஃபெஶநல் ஆடியோ ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.