कोरोना काल में लंबे समय के बाद बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म ''बेल बॉटम'' (Bell Bottom) पहली ऐसी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। असीम अरोरा और परवेज शेख द्वारा लिखित ''बेलबॉटम'' जासूस थ्रिलर 2डी के साथ-साथ 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज हुई है। दर्शकों को यह 3डी अनुभव काफी पसंद आएगा।