बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक अच्छी पत्नी-मां और बहू होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिस्टर भी हैं, जो अक्सर अपने भाई-बहनों का सपोर्ट करती नजर आ जाती हैं। यही एक वजह भी है कि जब बात परिवार की आती है, तो ऐश्वर्या किसी भी दूसरी चीज को तवज्जों नहीं देती हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की बहन की शादी की तस्वीरें इस बात की गवाह हैं। दरअसल, साल की शुरूआत में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ बेंगलुरू में अपनी कजिन शोल्का मेहता की शादी अटेंड करने के लिए पहुंची थीं, जहां से उनका दिलकश अंदाज एक बार फिर इंटरनेट पर सबकी वाहवाही लूट रहा है। बहन की शादी के लिए ऐश्वर्या ने खास तैयारियां की थीं, जिसमें अभिनेत्री की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। (फोटोज-इंडिया टाइम्स/ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टाग्राम )