comparemela.com


News
Airtel ऑफर करता है 28 दिन की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स, जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट
एयरटेल कई अच्छे प्लान ऑफर करती है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी वाले कई पैक्स भी आते हैं। इनमें अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं। इनकी डिटेल यहां जानें।
Published: July 19, 2021 10:21 AM IST
Bharti Airtel देश के बेहतरीन टेलीकॉम ऑपरेटर में से एक है। यह कई प्लान्स ऑफर करता है। इसमें एक साल की वैलिडिटी से लेकर कम वैलिडिटी वाले कई प्लान्स शामिल हैं। कंपनी एक ही वैलिडिटी वाले कई प्लान्स ऑफर भी देती है। Airtel कुल 12 अलग-अलग प्लान्स ऑफर्स करती है, जिनकी वैलिडिटी 28 दिन है। Also Read - Jio, Airtel, Vi और BSNL के इन प्रीपेड प्लान में बिना किसी डेली लिमिट के करें डेटा का इस्तेमाल
इनमें Airtel के 249 रुपये, 219 रुपये, 298 रुपये, 149 रुपये, 398 रुपये, 349 रुपये, 289 रुपये, 448 रुपये, 128 रुपये, 79 रुपये, 49 रुपये और 401 रुपये के प्लान आते हैं। हालांकि, इन सभी प्लान्स में अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं। कम वैलिडिटी वाले प्लान्स खरीदने वालों के लिए हमने इस लेख में इन सभी ऑफर्स की डिटेल बताई हैं। Also Read - Vodafone-Idea और Airtel के इन प्लान्स में फ्री मिल रहा Zee5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, Jio-BSNL यूजर्स को नहीं मिलता ये फायदा
Airtel ऑफर करती है ये प्लान्स
कंपनी के 49 रुपये के प्लान में 38.52 रुपये का टॉकटाइम और 100MB डेटा मिलता है। साथ ही प्रति मिनट कॉल के 2.5 पैसे लगते हैं। इसके 79 रुपये के प्लान में 200MB डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस पैक के साथ 60 पैसा प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकते हैं। Also Read - Airtel Xtreme Fiber ने 99 रुपये में लॉन्च किया खास Secure Internet सब्सक्रिप्शन, जानें एक्टिवेट करने का तरीका
कंपनी का 128 रुपये का प्लान केवल वैलिडिटी के साथ आता है ताकि लोगों का नंबर एक्टिव रहे और उस पर कॉल आ सके। इसके अलावा इसमें अन्य कोई सुविधा नहीं मिलती हैं। इसका 149 रुपये का प्लान 2GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इसमें Airtel Thanks ऐप का बेनिफिट भी मिलता है।
इसके 219 रुपये के प्लान में रोज 1GB डेटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान के साथ भी Airtel Thanks ऐप का बेनिफिट उठा सकते हैं। वहीं, 249 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 100 SMS और 1.5GB रोज डेटा के साथ Airtel Thanks ऐप की सुविधा मिलती है।
289 रुपये के प्लान में भी 219 रुपये के प्लान वाली सभी सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि, इसमें ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 298 रुपये के प्लान में भी 219 रुपये के प्लान की तरह सभी सुविधाएं है। हालांकि, इसमें रोज 1.5GB डेटा की जगह 2GB डेटा मिलता है।
इसके 349 रुपये के प्लान में 2.5GB हर रोज डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS फ्री मिलते हैं। इसके 398 रुपये में रोजाना 3GB डेटा, रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। कंपनी के 401 रुपये के प्लान में 30GB डेटा मिलता है। साथ ही Disney+ Hotstar VIP का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इनके अलावा कंपनी 448 रुपये का प्लान ऑफर करती है। इसमें रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 फ्री SMS, Airtel Thanks और Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
ध्यान रखें कि इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी एक समान 28 दिन है।
दुनियाभर की लेटेस्ट
reviewsके साथ
best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव
Published Date: July 19, 2021 10:21 AM IST

Related Keywords

,Plans Offer ,Money Start ,Unlimited Calling ,Free See ,Plan Offer ,Rose Free ,வரம்பற்ற அழைப்பு ,உயர்ந்தது இலவசம் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.