भारत 23 सितंबर को अग्नि-5 मिसाइल का टेस्ट कर सकता है। न्यूक्लियर हथियारों को ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का ये 8वां टेस्ट होगा। 5000 किलोमीटर तक रेंज की इस मिसाइल की जद में चीन के कई शहर भी आ जाएंगे। मीडिया में मिसाइल के टेस्ट की खबरों के बीच अपनी विस्तारवादी नीतियों के लिए कुख्यात चीन भी शांति और सुरक्षा की बातें करने लगा है। भारत ने इसी साल जून में अग्नि प्राइम का भी टेस्ट किया था और अग्नि-6 पर ... | How many Agni missile India have? China On India's Agni-5 Missile project; अग्नि-5 की खासियत क्या है? क्या पाकिस्तान और चीन के पास भी इस तरह की मिसाइल है? मिसाइल के टेस्ट को लेकर चीन ने क्या कहा है? और चीन UNSC के किस प्रस्ताव की बात कर रहा है?