comparemela.com

साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील है. बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी की मांग की गई थी. लेकिन छह महीने बाद भी पुलिस चौकी नहीं बना है. | Sahibganj news: साहिबगंज जिले के अंतिम छोर गंगा किनारे बसा राधानगर थाना क्षेत्र का निचला इलाका संवेदनशील है. जहां बदमाश वारदात को अंजाम देकर गंगा के रास्ते पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल भागने में कामयाब हो जाते हैं. ऐसे में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय रांची की ओर से स्थानीय पुलिस को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया था. लेकिन छह महीना बाद भी अबतक अतिरिक्त पुलिस चौकी नहीं बन पाई है.

Related Keywords

,Panchayat Ganga River ,Sahibganj News ,Jharkhand News ,Police Station ,Olice Station In Radhagar ,Ahibganj Police Station ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.