एक्टर सैफ अली खान का आज (16 अगस्त) 51वां जन्मदिन है। वे अपना बर्थडे अपनी फैमिली के साथ मालदीव में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने मालदीव से उनके साथ की फोटोज शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। इन फोटोज के साथ करीना ने सैफ के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है। | Actress Kareena Kapoor shares first full family picture with Jeh from Maldives, wishes Saif Ali Khan on his 51st birthday