actor dilip kumar saira banu inspiring love story inspiration for many
Dilip Kumar-Saira Banu Love Story: कोई आंधी-तूफान नहीं तोड़ पाया दिलीप कुमार-सायरा का रिश्ता, गजब है प्रेम कहानी
Sangeeta Tomar | Navbharat Times | Updated: 07 Jul 2021, 09:44:54 AM
Subscribe
शादी के 55 सालों में सायरा बानो (Saira Banu) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने कभी भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा था, लेकिन मौत ने एक पल में यह जोड़ी तोड़ दी। सायरा और दिलीप कुमार का निस्वार्थ प्रेम (Dilip Kumar Saira Banu love story) और कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है।
Dilip Kumar-Saira Banu Love Story: कोई आंधी-तूफान नहीं तोड़ पाया दिलीप कुमार-सायरा का रिश्ता, गजब है प्रेम कहानी
प्यार की मिसाल के तौर पर लोग आज भी हीर-रांझा, लैला मजनू और सोनी-महिवाल की जोड़ियों को किस्से सुनाते हैं और कहते हैं कि उनके जैसा प्यार इस दुनिया में किसी ने भी नहीं किया। लेकिन दिलीप कुमार और सायरा बानो (Dilip Kumar Saira Banu) की जोड़ी भी एक ऐसी जोड़ी है जिससे सच्चे और निस्वार्थ प्रेम के लिए हमेशा याद किया जाएगा। सायरा बानो 12 साल की कमसिन उम्र से ही दिलीप कुमार को चाहने लगी थीं। तभी से उन्होंने मन बना लिया था कि उनका हमसफर कोई होगा तो वह हैं दिलीप कुमार।
मिसाल है दिलीप-सायरा की लव स्टोरी
लेकिन आज दिलीप कुमार और सायरा बानो की यह जोड़ी टूट गई। बॉलिवुड के 'सिकंदर' कहे जाने वाले लेजेंडरी स्टार दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के चलते 7 जुलाई की सुबह निधन हो गया। 55 साल की शादी के सफर में सायरा बानो ने कभी दिलीप कुमार का साथ नहीं छोड़ा। हर सुख-दुख की घड़ी में वह अपने 'साहब' के साथ साये की तरह साथ रहीं। दिलीप कुमार और सायरा बानों की लव स्टोरी तमाम उन लोगों के लिए एक मिसाल और प्रेरणा है जो मानते हैं कि आज के दौर में सच्चा प्यार होना और मिलना नामुमकिन है। दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी ने इस 'नामुमकिन' को 'मुमकिन' कर दिखाया। (फोटो: Instagram@bollywood_reels)
12 की उम्र में दिलीप से हुआ प्यार
सायरा बानो 12 साल की थीं और दिलीप कुमार उनसे उम्र में 22 साल बड़े थे। बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। बीतते वक्त के साथ उनका यह प्यार और एक-दूसरे के प्रति इज्जत बढ़ती चली गई।
वह पहली मुलाकात
सायरा बानो ने कई मौकों पर और कई इंटरव्यू में यह बात कबूल की कि वह दिलीप कुमार पर फिदा थीं। वह दिलीप कुमार के साथ काम भी करना चाहती थीं, लेकिन उनके 'साहब' कभी भी सायरा को अपने साथ फिल्म में साइन नहीं करते थे। सोचते थे कि सायरा उनसे बेहद छोटी हैं और ऐसे में उनकी जोड़ी साथ में नहीं जमेगी। लेकिन एक दिन जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो को ब्रोकेड की साड़ी पहने हुए देखा तो देखते ही रह गए। ऐसा लगा मानों आसपास सब थम गया हो। मन में अजीब सी हलचल होने लगी। दिलीप कुमार, सायरा बानों को एकटक देखते रहे। उसी पल से वह सायरा बानो की खूबसूरती पर अपनी जान लुटा चुके थे। (फोटो: Instagram@bhoyar3292)
सायरा को ब्रोकेड साड़ी में देख ठहर गईं नजरें
'Dilip Kumar: The Substance and the Shadow' में दिलीप कुमार ने खुद सायरा के साथ इस पहली मुलाकात का जिक्र किया था। दिलीप कुमार ने बताया था, 'जब मैं कार से उतरकर गार्डन एरिया से होते हुए सायरा के घर की तरफ बढ़ा तो मेरी नजरें सायरा पर पड़ीं जो अपने नए घर के आहते में ब्रोकेड की साड़ी पहने खड़ी थीं। मैं हैरान रह गया क्योंकि वह अब कोई छोटी सी लड़की नहीं थीं, जिसके साथ मैं काम करने से बच रहा था। मुझे लगता था कि मेरी हिरोइन के लिहाज से वह बहुत छोटी हैं। वह तो मेरी उम्मीद से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत निकलीं। मैं बस आगे बढ़ा और सायरा बानो से हाथ मिलाया। बस वह वक्त वहीं ठहर गया।' (फोटो: Instagram)
सास ने की मदद, सायरा से हुई शादी
दिलीप कुमार को पाने के लिए ही सायरा बानो ने फिल्मी दुनिया चुनी थी। जब दिलीप कुमार ने पहली मुलाकात में सायरा बानो की खूबसूरती की तारीफ की तो सायरा मन ही मन खुश थीं और सोच रही थीं कि मैं तो इस शख्स की पत्नी बनने जा रही हूं। इसका जिक्र सायरा ने एक इंटरव्यू में किया था। दिलीप कुमार और सायरा की जोड़ी बनाने में सायरा की मां और ऐक्ट्रेस नसीम बानो ने बड़ा रोल प्ले किया था। बताया जाता है कि नसीम बानो ने ही दिलीप कुमार से कहा था कि वह सायरा को शादी के लिए प्रपोज करें और रिश्ते की बात करें। बस फिर क्या था। सायरा बानो को तो जैसे उस पल का इंतजार था। सायरा ने प्रपोजल स्वीकार कर लिया और 11 अक्टूबर 1966 को दोनों ने शादी कर ली।
दिलीप के लिए छोड़ी फिल्में, बनकर रहीं 'साया'
सायरा बानो और दिलीप कुमार अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश थे, लेकिन इंडस्ट्री में बहुत से लोगों को लगता था कि उनका रिश्ता जल्द ही टूट जाएगा। इसकी वजह मानी जा रही थी दिलीप कुमार के अफेयर और लिंक-अप्स की चर्चा। पर सायरा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को मजबूती से संभाले रखा। दिलीप कुमार के लिए सायरा ने फिल्मी दुनिया भी छोड़ दी। उन्होंने खुद को एक हाउसवाइफ के तौर पर ढाल लिया और दिलीप कुमार की देख-रेख में लग गईं। सायरा बानो और दिलीप कुमार का रिश्ता इस कदर मजबूत था कि उन्हें कोई भी लिंक-अप या अफेयर जुदा नहीं कर पाया। पर मौत एक पल में ही इस जोड़ी को तोड़कर चली गई। (फोटो: YouTube)
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें