Aaj ka rashifal kya hain, Know today horoscope forecast, 22 September mesh to meen rashi zodiac sign business, family, work in Hindi. | मेष- आज आर्थिक मामलों में संभल कर फैसला लें. कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. किसी खास व्यक्ति से मुलाकत होगी. पारिवारिक निर्णय लेने में असहजता महसूस करेंगे. वृषभ- आज प्रयास में तेजी आयेगी. मित्रों के साथ मिलना होगा. मौज-मस्ती के अच्छे मूड में रहेंगे. व्यापार में नयी योजना पर कार्य करेंगे. छात्र भविष्य के विषय में कोई बड़ा फैसला लेंगे. महिलाओं का अधिकांश समय खरीदारी और अन्य गतिविधियों में बितेगा.