comparemela.com


Vietnamese
अमेरिकी प्रतिनिधि सदन के पूर्व अध्यक्ष ने अपने समकक्षों से चीनी हाई-स्पीड ट्रेन का अनुभव करने की अपील की
2021-07-12 10:36:43
शेयर
हाल ही में अमेरिकी न्यूज वीकली वेबसाइट पर अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि सदन के पूर्व अध्यक्ष न्यूट गिंगरिच का एक आलेख प्रकाशित हुआ, जिसमें लिखा है कि बुनियादी ढांचे के निर्माण में चीन की प्रगति और अमेरिका के लकवा की तुलना में भारी फर्क दिखाई दे रहा है।
उन्होंने अमेरिकी राजनीतिज्ञों से प्रति घंटे 340 किलोमीटर रफ्तार से चलने वाली चीनी हाई-स्पीड ट्रेन का अनुभव करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चीन के बुनियादी संस्थापनों का तेज विकास हो रहा है, जबकि अमेरिका में बुनियादी संस्थापनों के विस्तार पर झगड़ा हो रहा है।
ध्यान रहे वर्ष 2020 के अंत तक चीन में संचालित हाई-स्पीड रेलवे की कुल लंबाई 37 हजार 900 किलोमीटर है। चीन की हाई-स्पीड ट्रेन की पहुंच 10 लाख से अधिक आबादी वाले 94.7 प्रतिशत शहरों में है। (वेइतुंग) 
लोकप्रिय कार्यक्रम

Related Keywords

China ,United States ,Chinese , ,United States Congressa Rep ,Chinese High Speed ,United States Congress ,சீனா ,ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் ,சீன ,சீன உயர் வேகம் ,ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் காங்கிரஸ் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.