गुमला के सदर हॉस्पिटल में मरीज को देखने दोस्त शराब लेकर वार्ड पहुंच गया. इस दौरान जमकर शराब पी. लेकिन, नर्स के मना करने पर जमकर बवाल काटा. हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया. | Jharkhand News (गुमला) : गुमला के सदर हॉस्पिटल में मंगलवार की रात को अजीबों-गरीब घटना घटी. हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को देखने के लिए उसका दोस्त शराब लेकर पहुंच गया. वह नशे में धुत था. हिलते-डुलते शराब की बोतल लेकर मरीजों के वार्ड में पहुंच गया. इसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के कई परिजनों ने वार्ड में ही मिलकर शराब पी. नर्स ने शराब पीने से मना किया, तो नशे में धुत लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया.