comparemela.com


7th pay commission news govt saved rs 34,402 crore by freezing da, dr amid pandemic
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारी को DA/DR देने में देरी कर मोदी सरकार ने बचाए हजारों करोड़ रुपये
Edited by
Subscribe
पिछले साल कोरोना संक्रमण (Corona Crisis) की वजह से बढ़ते दवाब के कारण अपने स्टाफ (Central Government Employees) को दिए जाने वाले डीए/डीआर (dearness allowance (DA) and dearness relief (DR)) की तीन किस्त रोक दी गई थी।
 
हाइलाइट्स
सरकार ने कोरोनावायरस आपदा (Covid Crisis) को अपने लिए अवसर में बदल लिया है।
Covid Crisis की वजह से डीए (DA) और डीआर (DR) रोकने का फैसला किया गया था।
केंद्र सरकार को इसकी वजह से 34,402.32 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
नई दिल्ली
7th pay commission news: केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोनावायरस आपदा (Covid Crisis) को अपने लिए अवसर में बदल लिया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल कोरोना संक्रमण (Covid-19 Crisis) की वजह से बढ़ते दवाब के कारण अपने स्टाफ को दिए जाने वाले डीए/डीआर (dearness allowance (DA) and dearness relief (DR)) की तीन किस्त रोक दी थी। केंद्र सरकार को इसकी वजह से 34,402.32 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण (Covid Crisis) जैसे संकट की वजह से पिछले साल मोदी सरकार ने अपने स्टाफ और पेंशनरों का डीए (DA) और डीआर (DR) रोकने का फैसला किया था।
सरकार के खजाने पर दवाब
कोरोना संकट (Covid Crisis) की वजह से मोदी सरकार की कमाई कम हो रही थी और सरकार के खजाने पर दबाव बढ़ रहा था। इस वजह से सरकार ने डीए (DA) और डीआर (DR) फ्रीज करने का फैसला किया था। वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीए को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार के स्टाफ को 1 जुलाई 2021 से एरियर के साथ डीए (DA) और डीआर (DR) मिलने लगेगा।
सरकार ने बचाए हजारों करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण (Covid Crisis) की वजह से 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से दिए जाने वाले डीए और डीआर की इंस्टॉलमेंट रोक दी थी। वित्त राज्य मंत्री ने संसद में बताया कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक दिए जाने वाले डीए की दर 17 फ़ीसदी रहेगी। चौधरी ने कहा केंद्र सरकार के स्टाफ और पेंशनर के DA/DR की तीन किस्त रोकने की वजह से मोदी सरकार को 34,402.32 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
क्या हुआ था फैसला?
एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी। तीनों किस्त मिलने के बाद कुल डीए बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2020 से फीसदी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है। इससे केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
vodafone-idea क्यों पहुंच गई है दिवालिया होने की कगार पर
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

New Delhi ,Delhi ,India , ,Mrs Center ,A Center ,Centera Modi ,Finance State Secretary ,State Secretary ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,நிலை செயலாளர் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.