national teacher award 2021 in jharkhand, national best teacher award 2021 jharkhand, president ram nath kovind news : शिक्षक मनोज कुमार सिंह 5 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा, जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. इसमें देश भर से 44 व झारखंड के एक शिक्षक का चयन किया गया है. 5th september 2021 news, jamshedpur news | मनोज कुमार सिंह ने 1994 में कैरियर की शुरुआत की थी. सबसे पहले उनकी पदस्थापन बोड़ाम के प्राथमिक विद्यालय में हुई. उस वक्त स्कूल के पास अपना भवन भी नहीं था. पेड़ के नीचे स्कूल का संचालन किया जा रहा था. श्री सिंह कला आधारित शिक्षा, टॉय बेस्ड एक्टिविटी, इनोवेटिव टीचिंग के माध्यम बच्चों को सरल माध्यम से पढ़ाते हैं.