10 एकड़ भू-भाग में लगे पेड़-पौधों को मंगलवार की रात भू-माफियाओं ने काट डाले. बताया गया कि ग्राम चौथा के सकरोंदा आहार के समीप जंगल को उजाड़ कर खेत बनाने की तैयारी की जा रही थी. | प्रखंड के चौथा के जंगल में लगभग 10 एकड़ भू-भाग में लगे पेड़-पौधों को मंगलवार की रात भू-माफियाओं ने काट डाले. बताया गया कि ग्राम चौथा के सकरोंदा आहार के समीप जंगल को उजाड़ कर खेत बनाने की तैयारी की जा रही थी. इसी क्रम में जंगल में 200 से अधिक छोटे-बड़े पेड़ को काटा गया. कुछ ग्रामीणों के पहुंचने के बाद भूमि माफिया यहां से फरार हो गये.